Food Safety Team Inspection: खाद्य सुरक्षा टीम ने मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया

Food Safety Team Inspection: Lalitpur Latest News| Bundelkhand News 2023| Up News Update| आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी ललितपुर के द्वारा होली पर्व के अवसर पर आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देशों के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ललितपुर के सहायक आयुक्त (खाद्य) विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रशान्त मलैया एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास की टीम के द्वारा मिठाईयों, कचरी पापड एवं किराना की दुकानों पर छापामार कार्यवाही कर रंगीन मिठाइयों, सोहन पापडी, कन्फैक्शनरी, बेसन, मैदा, खाद्य तेल, मिर्च मसाले, नमकीन आदि की चौकिंग की गयी है।

Food Safety Team Inspection: खरीददारों को खराब सामग्री न बेचने की हिदायत दी

टीम के द्वारा नगर क्षेत्र ललितपुर स्थित पापड कचरी की निर्माण ईकाइ पर निरीक्षण कचरी का नमूना लिया गया, झांसी रोड, ललितपुर स्थित डेयरी से खोया का नमूना लिया गया, इसके बाद टीम ने कस्बा बानपुर स्थित बस स्टैण्ड पर आशीष गुप्ता की दुकान पर बिक रहे कोल्ड ड्रिंक्स के पाउच का नमूना भरा। इसी दुकान पर खुले सरसों के तेल एवं खुले मसालों की बिक्री होती मिली, जिसको नियम विरूद्ध होने पर नमूने भरकर स्टॉक को सीज कर दिया गया। कस्बा महरौनी स्थित किराना की दुकान से नमकीन का नमूना लिया गया, मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया गया, साथ ही 11 किलोग्राम खराब सोहन पापडी, 09 किलोग्राम कन्फैक्शनरी एवं लगभग 15 किलोग्राम रंगीन मिठाईयों को नष्ट करा दिया गया दुकानदारों को खराब खाद्य सामग्री न बेचने की हिदायत दी गयी, महरौनी में टीम की कार्यवाही की सूचना पर अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बन्दकर भाग खडे हुए।  
Home Page  click here
Facebook click here
Twitter click here
Instagram click here
Telegram click here
इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment