Job Fair Event 2023: रोजगार मेले में 2 अभ्यार्थियों का हुआ चयन, नौकरी पाते ही खिले चेहरे

Job Fair Event 2023: Job Fair Event Latest News| Lalitpur Latest News| Bundelkhand News 2023| Up News Update| रोजगार एक ऐसी प्रक्रिया है, जो एक युवा व्यक्ति को सही समय पर मिल जाये तो वह एक हिसाब से किसी वरदान से कम नहीं होता है। वैसे भी हर युवा व्यक्ति चाहता है कि उसे एक निश्चित समय में ही रोजगाार मिल जाये। रोजगार किसी को मिल जाये इसके बाद जो खुशी उसके मन में उत्पन्न होती है वह जीवन की सबसे बड़ी खुशी मानी जाती है।

Job Fair Event 2023: रोजगार मेले में 2 कंपनियों ने किया था प्रतिभाग

इसी क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ललितपुर में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय एवं बाहर की 02 कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा मेले में प्रतिभाग किया गया। मेले में 08 अभ्यिर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साक्षात्कार के उपरान्त कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 02 अभ्यर्थी का चयन किया गया एवं मैच मैकिंग कराके कॉन्ट्रेक्ट जनरेट किया गया।

Job Fair Event 2023: रोजगार मेले में यह रहे उपस्थित

संस्थान के प्रधानाचार्य मानसिंह भारती द्वारा चयनित अभ्यर्थी को कॉन्ट्रेक्ट वितरित किया गया एवं शिशिक्षुता प्रशिक्षण योजना के बारे में उपस्थित अभ्यर्थियों को जानकारी दी। मेले को सफल बनाने में अनूप कुमार नामदेव, अप्रेन्टिस प्रभारी, (रा0औ0प्र0सं0,ललितपुर), संदीप गुप्ता, अप्रेन्टिस प्रभारी (रा0औ0प्र0सं0,महरौनी,ललितपुर), रोहित मिश्रा, सहायक अप्रेन्टिस प्रभारी (रा0औ0प्र0सं0,महरौनी, ललितपुर) का विशेष सहयोग रहा।

 

Home Page  click here
Facebook click here
Twitter click here
Instagram click here
Telegram click here

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment