Job fair program 2023: रोजगार मेला में बेरोजगारो को मिला रोजगार

Job fair program 2023: Job fair program News| Lalitpur Latest News| UP News| Bundelkhand News| राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर ललितपुर में प्लेसमेन्ट डे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कैम्पस प्लेसमेन्ट डे रोजगार मेले में 83 प्रशिक्षार्थी उपस्थित हुये कैम्पस प्लेसमेन्ट डे रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियोजक के रूप में प्रशिक्षार्थियों का सेवायोजन हेतु साक्षात्कार लिया गया। जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ललितपुर के 07 प्रशिक्षार्थियों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महरौनी, ललितपुर का 01 प्रशिक्षार्थी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पाली, ललितपुर के 06 प्रशिक्षार्थियों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, निजी के 08, एवं अन्य के 17 प्रशिक्षार्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया।

Job fair program 2023: प्लेसमेन्ट डे रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने लिया भाग

कार्यक्रम के दौरान मानसिंह भारती, नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ललितपुर ने अपने व्यक्तिगत अनुभव द्वारा आई0टी0आई0 के सम्बन्ध में प्रकाश डालते हुये प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों को बताया कि हुनरमन्द एवं अनुभव से युक्त योग्य एवं कुशल व्यक्ति को रोजगार से सम्बन्धित कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ता है। एवं उन्होने स्वरोजगार पर बल देते हुये बताया कि अभ्यर्थी हुनरमन्द होते हुये स्वरोजगार को अपनाये एवं दूसरो को रोजगार देते हुये स्वावलम्बी बनें।

प्रशिक्षार्थियों के भविष्य निर्माण के सम्बन्ध में मार्ग दर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त कार्यक्रम में श्री चन्द्रभान प्रजापति, प्लेसमेन्ट प्रभारी, श्री दिनेश चन्द्र यादव, श्री नीरज कुमार वर्मा, अनुदेशक, श्री विनोद पटेल, अनुदेशक, श्रीमति उर्मिला कुशवाहा, अनुदेशक, श्री सौरभ श्रीवास्तव, अनुदेशक, श्री रोहन रावत, कौशल विकास मिशन, श्री शिवम सेन, अप्रेन्टिस प्रशिक्षु के द्वारा रोजगार मेले को सफल बनानें में विशेष सहयोग रहा।

 

 

Home Page  click here
Facebook click here
Twitter click here
Instagram click here
Telegram click here

 

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment