lalitpur drinking water news: विकासभवन स्थित नियंत्रण कक्ष में समस्याओं का पंजीकरण कर होगा त्वरित निस्तारण-डीएम

lalitpur drinking water news: Lalitpur DM News| Lalitpur Latest News| UP News Update| Bhundelkhan News Update| मुख्य विकास अधिकारी, ललितपुर ने आदेश जारी करते हुए अवगत कराया है कि शासन एवं जिलाधिकारी श्री आलोक सिंह द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के क्रम में विकास भवन, ललितपुर के कक्ष सं0-05 में पेयजल सम्बन्धी समस्याओं निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नं0 05176-272022 है। इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल, विद्युत एवं सिंचाई (नहरों के परिचालन) के साथ-साथ किसानों को कृषि हेतु खाद की उपलब्धता सम्बन्धी समस्याओं शिकायतों का पंजीकरण कर उनका निस्तारण कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

lalitpur drinking water news: कृषि, पेयजल, विद्युत एवं सिंचाई सम्बंधी समस्याओं के लिए 05176-272022 पर करें फोन

नियन्त्रण कक्ष में अन्य विभागों के साथ-साथ कृषि विभाग के कर्मचारी तैनात रहकर नित्य प्राप्त होने वाली अपने विभाग से सम्बन्धित समस्याओंध्शिकायतों का पंजीकरण कर उनका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करायेंगे ताकि आमजन की समस्याओं का तत्परता से निराकरण कराया जा सके तथा किसानों को किसी प्रकार की खाद सम्बन्धी असुविधा का सामना न करना पड़ें।  

 

Home Page  click here
Facebook click here
Twitter click here
Instagram click here
Telegram click here

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment