Lalitpur Latest News 2023: क्रेशर संचालकों के लिए जिलाधिकारी ने की नई पहल

Lalitpur Latest News 2023: UP Latest News| Bundelkhand News| Jhansi News| Lalitpur News Update| ललितपुर। विद्युत व्यवस्था के अभाव में परेशान क्रेशर संचालकों के लिए जिलाधिकारी आलोक सिंह ने नई पहल की है, जिसके तहत बासी बिजलीघर पर बिजली की स्थायी व्यवस्था मुहैया कराने हेतु विद्युत विभाग द्वारा 11 केवी बिजली घर स्थापित कराते हुए क्रेशर संचालकों को राहत प्रदान की है। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम विमल कुमार ने बताया कि ग्राम लखनपुरा जो कि विद्युत वितरण उपखण्ड-बासी,

ललितपुर के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आता है जहां पर 15-20 उद्यमियों द्वारा क्रेशर के प्लान्ट संचालित किये जा रहे है परन्तु क्रेशर प्लान्टों के संचालन हेतु विद्युत की स्थाई व्यवस्था न होने के कारण क्रेशर संचालकों को जनरेटर के माध्यमों से क्रेशरों का संचालन करना पड़ता है, जिस कारण उन पर अत्याधिक वित्तीय बोझ पड़ रहा है।

Lalitpur Latest News 2023: जनरेटर के माध्यम से नहीं करना पड़ेगा क्रेशर प्लान्टों का संचालन

वर्तमान में उक्त स्थान पर औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाये जाने के उद्देश्य से विकसित किये जाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसमें उद्यमियों को क्रेशर के संचालन के लिए विद्युत की स्थाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु खनिज विभाग के सहयोग से स्वतंत्र पोषक का निर्माण कराया जाना आवश्यक है ताकि क्रेशर प्लान्टों का सुचारू संचालन हो सके, जिससे खनिज विभाग के साथ-साथ विद्युत विभाग को भी राजस्व की प्राप्ति होगी, उद्यमियों पर भी अनावश्यक वित्तीय बोझ नही आयेगा तथा क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधयां बढ़ने से रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

 

Home Page  click here
Facebook click here
Twitter click here
Instagram click here
Telegram click here

 

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment