LPG Price Cut: गुड न्यूजः गैस सिलेंडर हुआ इतना सस्ता, यहां से जानें नई कीमत

LPG Price Cut (एलपीजी की कीमत में कटौती) : वर्तमान समय के इस गर्मी वाले सीजन में आम जनमानस का जीवन अस्तव्यस्त चल रहा है। सरकार की ओर से आम जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। आपको बता दे कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतों में परिवर्तन किया है। देशभर में 1 जून 2024 से कमर्शियल गैस सिलेंडर्स की कीमतों को सस्ता किया गया है। खबर के मुताबिक बता दे कि 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 69.50 रूपये की कटौती की गई है। जो अभी तक के घटे हुये दामों में काफी अच्छी राहत है। यह नई कीमतों तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दी गई हैं। गैस सिलेंडर के दामों में हुई कटौती के आधार पर नई दिल्ली में 19 किलोग्राम का सिलेंडर अब 1,676 रूपए का हो गया है, जो इससे पहले 1745.50 रूपये का था। आइए जानते हैं अन्य राज्यों में हुई कटौती के दाम।

LPG Price Cut (एलपीजी की कीमत में कटौती): देश के इन राज्यों में इतनी हुई सिलेंडर पर कटौती

खबर के मुताबिक अवगत करा दें कि 1 जून से कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतों तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।
महानगर 1 मई 2024 के दाम 1 जून 2024 के दाम
नई दिल्ली 1745.50 रूपये 1676 रूपये
मुंबई 1698.50 रूपये 1629 रूपये
कोलकाता 1859 रूपये 1787 रूपये
चैन्नई 1911 रूपये 1840.50 रूपये

LPG Price Cut (एलपीजी की कीमत में कटौती): सिलेंडर के दाम कम होने पर ग्राहकों के खिले चेहरे

देशभर में गैस सिलैंडर के दामों में कटौती हुई है। इसी कटौती को देखते हुये देशभर के ग्राहकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके चेहरे खिल उठे। गैस सिलेंडर के दामों में अचानक से हुई इतने बड़े बदलाव से काफी राहत देखने को मिल रही है। वैसे भी गैस सिलेंडर के दाम सातवें आसमान को छू रहे हैं। इतनी बड़ी राहत से लोगों में काफी खुशी दौड़ गई है।

महत्वपूर्ण लिंक – Oppo A57e Neo

Low Price 5G Smarphone Buy Buy Now
Home Page  click here
Facebook click here
Instagram click here
Telegram click here
इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment