Rural Journalist Association: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की 2023 की सदस्यता हेतु हुई बैठक

Rural Journalist Association: Lalitpur Latest News| Bundelkhand News 2023| Up News Update| ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ललितपुर की वर्ष 2023 की सदस्यता हेतु आवश्यक बैठक जिला सदस्यता प्रभारी सुदामा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश नेतृत्व सौरभ कुमार के निर्देशानुसार आवश्यक निर्णय लिए गए। सदस्यता प्रभारी ने बताया कि वर्तमान वर्ष में नगर और ब्लॉक स्तर पर संगठन का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। दिनांक 4 से 7 मार्च 2023 तक सदस्यता आवेदन फार्म ब्लॉक स्तर पर जमा होंगे। 8 से 12 मार्च तक स्वीकृत आवेदनों का सदस्यता शुल्क ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित कर जमा किया जायेगा। आवेदन दो प्रतियों में जमा किया जायेंगे। आवश्यक दस्तावेजों में सदस्यता के लिए 2023 का नवीनीकृत परिचय पत्र अथवा संपादक या जिला ब्यूरो द्वारा अनुमोदन पत्र, आधार कार्ड, फोटो, आवेदन फार्म, निर्धारित शुल्क, गत वर्ष में प्रकाशित समाचार की मूल प्रति आवश्यक रूप से जमा करनी होगी। संपादक या जिला ब्यूरो के अतिरिक्त नगर और ब्लॉक में साप्ताहिक समाचार पत्र से 2-2 और पाक्षिक, मासिक, पत्रिका से 1-1 सदस्य ही अनुमन्य होगा। प्रदेश के निर्देशानुसार वेब पोर्टल, सोशल मीडिया, यू ट्यूब के पत्रकारों के आवेदन मान्य नहीं हैं।

Rural Journalist Association: सदस्यता अभियान 4 से 7 मार्च तक होगा – सुदामा दुबे

बैठक में नगर और ब्लॉक स्तर पर सदस्यता प्रभारी मनोनीत किए गए। ललितपुर नगर क्षेत्र में अभिषेक अनौरा और कन्हैया विश्वकर्मा, तालबेहट ब्लॉक में कपिल मिश्रा और अमित बुंदेला, जखौरा ब्लॉक में उमा सोनी और शैलेन्द्र पुरोहित बांसी, बार ब्लॉक में अरविंद गोस्वामी, जितेंद्र यादव बार और प्राशू जैन बानपुर, बिरधा ब्लॉक में गौरव पाराशर, समीर खान धौर्रा, शंकर लाल छिल्ला, महरौनी ब्लॉक में शैलेन्द्र नायक और बबलू रत्नाकर, मड़ावरा ब्लॉक में प्रियंक सर्राफ और राहुल श्रोती को बनाया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता, अभिषेक अनौरा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सम्राट राजा एड, आशीष, राजेंद्र कुमार, राहुल, सौरभ जैन, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।  
Home Page  click here
Facebook click here
Twitter click here
Instagram click here
Telegram click here
इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment