UP Day Program 2023: निवेश एवं रोजगार की थीम पर आयोजित होगा यूपी दिवस- डीएम

UP Day Program 2023: UP Day Program News| Lalitpur News| Bundelkhand News| UP News| जनपद में 24 से 26 जनवरी तक ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ का आयोजन किया जाना है, जिस हेतु जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस 24 जनवरी पर वर्ष 2018 से तीन दिवसीय (24 से 26 जनवरी) आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम आयोजन की मुख्य थीम ‘‘निवेश एवं रोजगार’’ है। इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा स्टॉल एवं उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ लगायी जायेंगी।

शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, प्रोबेशन विभाग द्वारा कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि पर डोक्युमेंट्री फिल्म, श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा श्रमिक हितैशी योजनाओं की जानकारी, कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा उत्पादों का प्रदर्शन एवं खाने योग्य उत्पादों का स्टॉल, कौशल विभाग, उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग द्वारा उत्पादों का प्रदर्शन, विद्युत विभाग एवं नेडा द्वारा ट्रांसमिशन मॉडल का प्रदर्शन, जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति का मॉडल, बैंकिंग योजनाओं का डिस्प्ले के माध्यम से प्रचार-प्रसार करायें, वन विभाग द्वारा जंगल उत्पादों, वन धन योजना एवं जंगल में पाये जाने वाले जानवरों के बारे में जानकारी देंगे।

UP Day Program 2023: जीआईसी में 24 से 26 जनवरी तक होगा भव्य आयोजन

आयोजन को भव्यता एवं गरिमा प्रदान किये जाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। उपायुक्त स्वतः रोजगार की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य सचिव सहायक निदेशक सूचना तथा डीपीआरओ, जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर जनपद के विकास कार्यों, उपलब्धियों एवं पर्यटन से सम्बंधित संक्षित वीडियो डॉक्यूमेंट्री स्क्रीन के माध्यम से डिस्प्ले करायी जायेगी तथा समस्त विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित लिट्रेचर, स्क्रीन डिस्प्ले व सांस्कृतिक गायन कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाएगा। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।

 

 

Home Page  click here
Facebook click here
Twitter click here
Instagram click here
Telegram click here

 

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment