UP News: राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वादों का निस्तारण सुनिश्चित करायें- डीएम

UP News: ललितपुर में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में 12.11.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वादों का निस्तारण सुनिश्चित करायें, उन्होंने कहा कि जनपदवासी आपसी सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण करायें।

उन्होंने बताया कि 12.11.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बंध में सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रीय अधिकारियोंध्कर्मचारियों के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी एवं खुली बैठकों के माध्यम से लोगों को जागरुक कराया जाए, साथ ही सभी विभागों में लम्बित वादों को भी लोक अदालत में निस्तारित कराया जाए।

UP News: जनपदवासी आपसी सुलह-समझौते के आधार पर करायें वादों का निस्तारण

बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर के तत्वाधान में 12.11.2022 को प्रातः 10ः30 बजे से जनपद न्यायालय परिसर, ललितपुर एवं जनपद की सभी तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, बैंक ऋण वाद, भूमि अधिग्रहण वादों, पारिवारिक विवाहिक मामलों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, विद्युत अधिनियम, स्टाम्प अधिनियम,

श्रम अधिनियम, भारतीय उत्तराधिकारी अधिनियम, राजस्व वाद, उपभोक्ता फोरम के वाद, स्थायी लोक अदालत में लंबित वाद, नगर पालिका टैक्स वसूली वाद, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान वाद, दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम के अधीन बांट माप वाद, आयकर, वाणिज्य कर, जलकर, वन अधिनियम, सेवा सम्बंधी वाद, धारा 138 एन.आई. एक्ट आदि के अन्तर्गत लंबित वादों एवं अन्य वादों के निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किये जायेंगे, जिसमें सुलह समझौता के आधार पर लंबित वादों का निस्तारण किया जावेगा।

UP News: 12 नवम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का वृहद आयोजन

वादकारीगण अपने लंबित वादो को आपसी सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित कराना चाहते हों वह सम्बंधित न्यायालय में उक्त तिथि के पूर्व प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके अपना वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत करा सकते हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 गुलशन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, न्याय सहायक वीरेन्द्र कुमार जैन, प्रमेन्द्र श्रीवास्तव सहित विद्युत विभाग, सिंचाई, आयकर, परिवहन, बीएसएनएल, भूलेख, विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Home Page  click here
Facebook click here
Twitter click here
Instagram click here
Telegram click here

 

Leave a Comment